लेखनी कहानी -14-May-2022
की ममता के आंचल से बंधे हैं हम
जो वो छुटा तो टूट जाएंगे हम
दूर होके भी दिल धड़कता है उनका मेरे सीने में
जो माँ रूठ गई तो
मर जाएंगे हम,
माँ की हाथो की रोटी जो देती है सूकुन
उसके आगे जन्नत भी फिका पड जाएगी कम
माँ के बगल में बैठ के बाते करना
ऐसा लगता जैसा पूरी दुनिया हमारी,
माँ के कदमो में हम
वो माँ, जान है हमारी
उसके जिगर के टुकड़े है हम
उस पर आंच आने से पहले मुझसे टकरा के जाएंगे
जिसको कहते हैं भगवान हम
मां की विन्नते मिन्नते सेवा करेंगे,
मरते दम तक
आंखों से तेरी आंसू एक बुंद भी ना टपकने देंगे
जब तक जिंदा है हम
की माँ तुमसे सची महोब्बत करते हैं हम
जो साथ छूटा तेरा तो मर जाएंगे हम ❤️🙏
✍️#शायरविशुकिंग
इंस्टाग्राम- @SINGERVISHUKING
Reyaan
16-May-2022 12:21 AM
Very nice 👍🏼
Reply
Haaya meer
15-May-2022 11:39 PM
Very nice
Reply
Sachin dev
15-May-2022 11:13 PM
Nice
Reply